Bhopal Desk : Garima Srivastav
मध्य प्रदेश में इस महामारी के दौर में आटा घोटाले का मामला सामने आया जहां पर पैकेट पर 10 kg आटे का वजन लिखा हुआ है, पर वही आटे का वजन लेने पर इसमें 1 से 2 किलो आटा पाया गया.
जिसके बाद ग्वालियर कलेक्टर ने राशन बांटे जाने वाले कुछ दुकानों का निरीक्षण किया, पर उन दुकानों पर आटे की मात्रा सही पाई गई है.
साथ ही साथ ग्वालियर कलेक्टर ने उन स्थानों पर जांच के निर्देश जारी किए हैं जहां पर आटा एक पैकेट द्वारा घोटाला किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही घोटाला करने वाला हमारे कब्जे में होगा