गुना पुलिस हत्याकांड : फरार चल रहे एक और आरोपी का एनकाउंटर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेताया

गुना : मध्यप्रदेश के गुना में हुए पुलिस हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने आज सुबह फरार चल रहें एक और आरोपी छोटू पठान का एनकाउंटर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस छोटू पठान पर नज़र बनाई हुई थी। बताया जा रहा है कि रुठियाई इलाके में लोकेशन मिली थी, तभी से पुलिस उसका पीछा कर रही थी और मंगलवार सुबह धरनावदा थाना इलाके के अंतर्गत हरिपुर के जंगल में भदौड़ी रोड़ पर आरोपी छोटू पठान को पुलिस ने ढेर कर दिया।

इससे पहले इस हत्याकांड के आरोपी नौशाद और शहबाज को मार गिराया था, जबकि अन्य दो आरोपियों जिया खान और शानू खान को गिरफ्तारी के बाद भागने के दौरान शॉट एनकाउंटर में पकड़ा था।

इधर, इस एनकाउंटर के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया, उन्होंने एक बार फिर से आरोपियों को चेताया भी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा की – गुना के आरोन में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात के एक और आरोपी को आज तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गया है। क्रॉसफायर में हमारा एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है। फरार चल रहे दो और आरोपियों को फिर चेतावनी दे रहा हूं कि वे सरेंडर करें। मेरा लगातार कहना है कि इस केस में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो इतिहास में नजीर बन जाएगी।

Exit mobile version