Indore : GST के आने के बाद प्रदेश की ताकत और बढ़ गई है : सीएम कमलनाथ

 

Indore : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने आखिरकार मान ही लिया की जीएसटी (GST) के फायदे भी हैं। आज मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर (Indore) के दौरे पर हैं। यहाँ मुख्यमंत्री कमलनाथ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहाँ अपने अभिभाषण में सीएम ने कहा कि हमारा प्रदेश 5 राज्यों से घिरा हुआ है और ये हमारे लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

सीएम कमलनाथ एक दिन के इंदौर दौरे पर गए हुए हैं। यहाँ एक कार्यक्रम में शामिल हुए एवं जनता से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश 5 राज्यों से घिरा हुआ है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही उन्होंने का कि GST के आने के बाद प्रदेश की ताकत और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि प्रदेश में निवेश की क्रान्ति आये। इसके लिए शासन के साथ-साथ जनता को भी अपना सहयोग देना होगा तभी यह संभव हो पायेगा।”
उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील किया कि आप ज्यादा से ज्यादा व्यावसायिक गतिविधियों में योगदान दें ताकि मध्यप्रदेश की इकॉनमी (Economy) में तेज़ी आये।

 

Exit mobile version