मध्यप्रदेश में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, इन जिलों में भारी अलर्ट
Bhopal Desk:Garima Srivastav
Corona Virus महामारी के बीच देश पर टिड्डी दल का खतरा(Locust attack) तेजी से मंडरा रहा है. यह टिड्डी दल फसलों को तेजी से खराब कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश(MadhyaPradesh) के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल(Kamal Patel) ने कहा कि टिड्डी दल के रोकथाम के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. साथी टिड्डी दल की निगरानी एवं रोकथाम के लिए जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिए गए हैं.
साथ ही टिड्डी दल के निवास स्थलों को नष्ट करने के लिए कीटनाशक प्रातः 4:00 बजे से ही छिड़के जा रहे हैं.
साथ ही मंत्री ने यह भी बताया कि टिड्डी दल के प्रकोप को रोकने के लिये कीटनाशक छिड़काव यंत्रों और फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये समस्त जिलों को निर्देशित कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों की फसलों से टिड्डी दल का खतरा हटाने की कोशिश कर रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस विषय को लेकर लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं..
एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ टिड्डी दल का यह आतंक देश के सामने मुश्किल खड़ा कर रखा है.