गोविंद सिंह के बयान से बाबा को लगी ‘मिर्ची’ पूर्व मंत्री ने बोला-बाबोओं की राजनीतिक कार्यक्रम कि जगह पहाड़ों पर जाकर भगवान की अराधना करें
.jpg)
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- हालही में कांग्रेस के कार्यक्रम में मिर्ची बाबा अचानक से मंच छोड़ कर चले गए थे। जिसके बाद से ही राजनीति शुरू हो गई है, इस बात को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक गोविंद सिंह ने बाबा को लगी मिर्ची पर नसीहत देने हुए कहा कि बाबाओं को राजनीतिक कार्यक्रम की जगह लोगों के बीच जाकर या पहाड़ो पर जाकर भगवान की अराधना करना चाहिए, राजनैतिक कार्यक्रमों में जाने की क्या जरूरत है? साथ ही बाबा ने आरोप लगाया था कि गोविंद सिंह ने उनका अपमान किया है। जिसका पूर्व मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि- पहली पंक्ति में बैठना चाहते थे मंत्री जी लेकिन वहां पर कांग्रेस नेताओं को बैठाना था। इसी बात से नाराज होकर मंच से चल दिए मिर्ची बाबा।
पूर्व मंत्री ने बाबा को दिया चैलेंज, दम है तो मेरे सामने कर के दिखाए ये!
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक गोविंद सिंह ने मिर्ची बाबा पर बार-बार हमले को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मिर्ची बाबा में अगर इतना ही दम है तो, बार-बार उनकी पिटाई क्यों हो रही है? कहीं न कहीं तो बाबा के अंदर खोट है, तभी तो पिट रहे हैं। जब बाबा कि पिटाई हुई थी तो, उन्होंने मेरे से मदद मांगी थी और मैंने पुलिस को फोन लगाकर कार्रवाई करने के लिए कहा था। गोविंद सिंह ने मिर्ची बाबा को खुला चौनेंज दिया है कि दम है तो मेरे सामने चुनाव लड़ कर दिखाएं।