फीस नियंत्रण के लिए अधिनियम लाएगी मप्र सरकार, स्कूल अभी रहेंगे बंद- मंत्री इंदर सिंह परमार

भोपाल/आयुषी जैन: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि कोरोनावायरस के चलते स्कूल अभी नहीं खोले जाएंगे क्योंकि बच्चों को अगर कुछ हो गया तो उसका जवाब हमें ही देना होगा । उन्होंने फीस नियंत्रण अधिनियम लाने की बात भी कही है ।

मंत्री परमार ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 30 सितंबर तक स्कूल नही खोले जाएंगे और अनलॉक 4 के नियमों का पालन भी सख्ती से किया जाएगा । साथ ही साथ परमार ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार फीस नियंत्रण को लेकर भी कानून बनाएगी । जिससे स्कूल प्रबंधन अपनी मनमर्जी के मुताबिक फीस न ले सके और अभिभावकों को राहत मिल सके । 

हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकता है और इसमें किसी भी प्रकार की वृद्धि भी नही की सकती है । इसी को लेकर सरकार जल्द ही अधिनियम लाकर कानून बनाएगी ।

Exit mobile version