Bhopal Desk Gautam : कोरोना मामलो की बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना से बचाव के लिए Hand Sanitizer और Face Mask की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है। तमाम कंपनियों की इस मनमानी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने इनकी कीमतों में बदलाव किए हैं और सारे कम्पनियो को सख्त निर्देश मिले हैं इन्ही दामों पर इन चीज़ों को बेचा जाए।
ट्वीटर के माध्यम से दी जानकारी
केंद्रीय उपभोक्ता और खाद्य मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए ट्वीट कर कहा है कि 200 मिली सेनिटाइजर की कीमत 100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी। इसके तुरंत बाद देश की बड़ी FMCG कंपनी HUL ने भी अपने प्रोडक्टस के दाम घटाने का ऐलान कर दिया। लाइफ ब्वॉय सेनिटाइजर, लिक्विड हैंड वॉश और फर्स क्लीनर के दाम 15 फीसदी तक कम कर दिए है।
मनमाने दामों पर बिक रही थी चीज़ें
इससे पहले रामविलास पासवान ने बताया की इसा क्यों किया गए है। इन जरूरी वस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़ाये जा रहे थे जिसके बाद से ही मार्केट में मनमाने दामों पर इसे बेचा जा रहा था। इसी को देखते हुए सरकार ने इनकी कीमत तय कर दी। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये/मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपये /मास्क से अधिक नहीं होगी।
- 2Ply मास्क की कीमत 8 रूपये से ज्यादा नहीं होगी
- 3 Ply मास्क की कीमत 10 रूपये से ज्यादा नहीं होगी
- 200ml सैनिटाइजर की कीमत 100 रूपये से ज्यादा नहीं होगी
एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने कहा, हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।