शासन-प्रशासन कुछ भी कर लें जनता को नहीं रोक सकते, मध्यप्रदेश में बदलाव की हवा के प्रारंभिक संकेत हैं: विवेक तन्खा
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज़ चल रही है, इस बीच पक्ष-विपक्ष के नेता चुनावी क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहें हैं. हाल ही में राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने पृथ्वीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बदलाव की हवा के प्रारंभिक संकेत हैं यह चुनाव कांग्रेस का भाजपा से नहीं बल्कि जनता का भाजपा से है, यह जन आक्रोश का सैलाब है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में शासन, प्रशासन कुछ भी कर ले जनता को रोक नहीं सकता. वे जबलपुर हाई कोर्ट वकीलों की टीम को भेंजेंगे जो भी शासन और प्रशासन ने गलतियां की हैं प्रभाव की बात करके उनके लोगों को रोका गया है उसका पूरा प्रमाण इक्कट्ठा करेंगे, और ये सभी प्रमाण इलेक्शन कमीशन के सामने प्रस्तुत किये जाएंगे. तन्खा ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बूथ स्तर पर लगाई जाने वाली आपत्तियों के टिप्स भी दिए. तन्खा ने पूर्व एआईसीसी कमेटी और मानव अधिकार समिति में कार्यरत अधिवक्ताओं की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में भेज दी है.
पृथ्वीपुर मप्र। उप चुनाव। यह चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं है। यह जनता बनाम भाजपा है। जन आक्रोश का सहलाब। @INCIndia @ @INCMP @nsui @IYC @RahulGandhi @priyankagandhi pic.twitter.com/fyZoto4mRl
— Vivek Tankha (@VTankha) October 18, 2021
रैगांव उपचुनाव के लिए 2 टीम बनाई गई हैं, जबकि पृथ्वीपुर में अधिवक्ता अशोक गुप्ता,बृजेश दुबे, जितेंद्र सिंह, गोविंद अहिरवार, विनोद सिसोदिया की ड्यूटी लगाई गई है. बता दें कि रैगांव में सत्येंद्र ज्योतिषी, बब्बू यादव, विशाल यादव, तैनात किए गए हैं. यह अधिवक्ता गण क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों को परेशान किए जाने के मुद्दे पर प्रशासन में अपनी बात रखेंगे। यदि कहीं से आपत्ति शिकायत और बाधा पैदा किए जाने पर अपनी शिकायत तत्काल चुनाव आयोग से करेंगे।