सभी खबरें

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को चेताया !

भोपाल: विपक्ष नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नें प्रेदश की कमलनाथ सरकार को चेताया है |  अगर इसी तरीके से भाजपा नेता और  कार्यकर्ताओं  पर सरकार हमलावर रही तो परिणाम उलटे  होंगे | गोपाल भार्गव ने मौजूदा कमलनाथ सरकार पर यह आरोप लगया है की जो भी सरकार के नीतियों का विरोध करते हैं |, , उन्हें सरकार माफिया की संज्ञा दे देती है , तथा उनपर क़ानूनी धोष जमाया जाता है | एक वीडियो जारी कऱ   गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार को  चेताया है की अगर ऐसे ही भाजपा के नेता और गरीब कार्यकर्ताओं को सरकार परेशान करेगी , जिसे भाजपा कदाचित  सहन नहीं करेगी और पूरे प्रदेश में इसका विरोध कर  | दरअसल हाल ही में भाजपा  महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय  इंदौर में हुए गिरफ्तारी के खिलाफ  अधिकारी के घर के सामने धरना प्रदर्शन कर थे| मगर फिर भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचे , जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आग लगाने की बात कही| प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी की अटकलें भी तेज हो गयी है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button