गोवा : गोवा के हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसके बाद अब कल गोवा के अगले मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ इस बार किस किसको मंत्री बनाया जाएगा, इसे लेकर भाजपा ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के अलावा गोवा कैबिनेट में 11 और मंत्री हो सकते हैं।
इधर, प्रमोद सावंत ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा, ‘‘आपको इसके बारे में कल (सोमवार को) पता चलेगा। अभी मुझे नहीं पता कि कितने मंत्री शपथ लेंगे।
बता दे कि गोवा में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की। वह बहुमत के आंकड़े से महज एक कदम दूर है। सरकार बनाने के लिए तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है।