निलंबित 8 सांसद बैठे धरने पर, गुलाम नबी ने भी किया समर्थन

नई दिल्ली/संसद के मानसून सत्र की पूरी कार्यवाही से 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है जिसके विरोध में निलंबित सांसद संसद में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं सांसदों का कहना है वे पूरी रात धरना देंगे और तब तक धरना देंगे जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता वहीं गुलाब नवी आजाद का कहना है किसी ने भी राज्यसभा के उपसभापति को हाथ भी नहीं लगाया धरने पर बैठे सांसदों को साथ देने गुलाम नबी भी पहुंचे उन्होंने कहा यह बिल किसान को बर्बाद करने वाला है किसान विरोधी है जबरदस्ती या बिल राज्यसभा में पास करवाया गया है.

बता दे निलंबित 8 सांसदों को समर्थन देने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे, गुलाम नबी आजाद का कहना है कि राज्यसभा में हंगामे के दौरान सांसदों ने किसी को हाथ नहीं लगाया यदि हाउस को 1:00 बजे के बाद बढ़ाना था तो हाउस का सेंस लिया जाता है लेकिन जो सांसद रूल बता रहे थे प्रक्रिया बता रहे थे परंपरा बता रहे थे उन्हीं को सदन से निकाल दिया गया.

Exit mobile version