Kashmir : भारत सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर के हालात पर अब तक कई दिग्गज चिंता जाता चुके हैं। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था। मोदी सरकार के इस फैसले की जहां तारीफ हुई तो आलोचना भी हुई। साथ ही कई दिग्गजों ने मोदी सरकार के इस फैसले को गलत भी बताया।
हालही में तीन दिवसीय भारत दौरे पर आई जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने अब कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कश्मीर को लेकर चिंता ज़ाहिर कि हैं। एंजेला मर्केल ने कहा है कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति ‘स्थायी नहीं’ है और निश्चित ही इसे बदलने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग जिस हालात में रह रहे हैं, वो बेहद चिंताजनक हैं।
एंजेला मर्केल ने कहा कि वो इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर में शांति बहाली के प्लान को सुनना चाहती हैं।
इसके अलावा एंजेला ने यह भी कहा कि वो कश्मीर पर भारत की स्थिति को लेकर वाकिफ हैं, लेकिन यहां यह मायने नहीं रखता हैं। उन्होंने कहा कि वहां लोग कठिन हालात में रह रहे हैं और इसको सुधारने की जरूरत हैं।