Rajasthan Politics LIVE:- राजस्थान का "पायलट" हुआ फेल! गहलोत ने कराई अपने सरकार की "सेफ लैंडिंग", कहा हमारे पास हैं 109 विधायक

गहलोत का दावा:- हमारे पास है 109 विधायक, पर करीब 102-105 विधायकों का समर्थन!

 सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने दावा किया है कि हमारे पास 109 विधायक हैं, पर करीब 102 से 105 विधायकों का समर्थन गहलोत के पास है.. इस हिसाब से अशोक गहलोत की सरकार का संकट टल चुका है… और वही सचिन पायलट का सियासी दांवपेच फेल होता नजर आ रहा है… 

 बता दें कि इस विधायक(MLAs) दल की बैठक में सचिन पायलट के समर्थन वाले करीब सात से आठ विधायक मौजूद हैं… दिल्ली (New Delhi) से तमाम आए वरिष्ठ दल के नेता भी मौजूद हैं… कांग्रेस(Congress) ने विधायकों से या भावुक अपील की है कि यह वक्त इतिहास बनाने का है अगर इस वक्त किसी ने पार्टी को धोखा दिया तो इतिहास में उससे गद्दार की संज्ञा दी जाएगी.. 

 आपको बता दें कि इस विधायक दल की बैठक में 18 विधायकों और दो मंत्री नहीं आए हैं जिससे कई सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं.. तो यह भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट भाजपा में नहीं शामिल होना चाहते वह अपने विधायकों के साथ अपनी अलग ही पार्टी बनाना चाहते हैं.. 

 वहीं सचिन पायलट (Sachin Pilot)के पोस्टर और बैनर को कांग्रेस मुख्यालय से हटा दिया गया. 

Exit mobile version