गांगुली “दादा “बन सकते है BCCI के नए अध्यक्ष ,सदस्यों ने एकमत होकर किया नामित :रिपोर्ट
नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर जिन्हे हम “दादा ” के नाम से जानते हैं ,जी हाँ सौरभ गांगुली के कयास लगाए जा रहे थे ,हालंकि गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने सौरव गांगुली को इस पद पर काबिज करने के फैसले की जमकर तारीफ की है। गांगुली टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। सीके खन्ना ने कहा कि ये बहुत गर्व की बात है। गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है।
- 'ये बहुत गर्व की बात है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उनके पास खिलाड़ी और कप्तान होने का अनुभव है।' गांगुली क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष हैं औऱ साथ ही क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (CAC) के भी सदस्य हैं। खन्ना को उम्मीद है कि गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे।
- सीके खन्ना ने कहा 'वो सीएसी के सदस्य हैं और CAB के अध्यक्ष हैं। वो बीसीसीआई को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि ये अच्छा फैसला साबित होगा, क्योंकि बीसीसीआई के लिए पिछला कुछ समय मुश्किलों भरा रहा है। हम सभी को भरोसा है कि उनकी लीडरशिप में पूरी टीम मिलकर काम करेगी और उनके कार्यकाल में अच्छा काम होगा।