गंधवानी राजस्व विभाग ने की चालानी कार्यवाही 

गंधवानी राजस्व विभाग ने की चालानी कार्यवाही 

 गंधवानी के मनीष मामले की रिपोर्ट:- शुक्रवार को ग्राम क्षेत्र गंधवानी में राजस्व अधिकारी नेहा शाह एवं राजस्व पटवारी व ग्राम पंचायत गंधवानी के कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी के चलते, अनलॉक 1 के निर्देशों का कढ़ाई से परिपालन के लिए ग्राम में दुकानदारों पर अनलॉक 1 नियम के विरुद्ध बगैर मास्क , फिसिकल डिस्टेंस आदि के पालन नहीं करने पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें कुल 19 दुकानों के चालान काटे गए, जिसकी कुल राजस्व वसूली राशि रुपए 11100/- कार्यवाही में प्राप्त हुई व दुकानदारों को निर्देशित किया गया अनलॉक 1 नियमों  का कड़ाई से पालन स्वयं करें एवं उपभोक्ताओं से भी करवाएं यदि भविष्य में अनलॉक नियमों और निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

Exit mobile version