सभी खबरें

14 साल की नाबालिग का थाने में हुआ प्रसव, महिला कांस्टेबल ने कराई डिलीवरी

14 साल की नाबालिग का थाने में हुआ प्रसव, महिला कांस्टेबल ने कराई डिलीवरी

 

  • दुष्कर्म की शिकयत करने आई थी नाबालिग
  • पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
  • आरोपी के खिलाफ धारा 376, 5, 6 , 4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

 

मध्यप्रदेश/छिंदवाड़ा:

छिंदवाड़ा शहर के कुंडीपुरा थाने में मंगलवार देर शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 14 साल की नाबालिग दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने में आई थी और उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। थाने में की महिला कांस्टेबल और एक काम करने वाली महिला की मदद से कमरे में ले जाकर उसका प्रसव कराया। प्रसव के बाद तत्काल पीड़िता को डायल 100 की मदद से महिला आरक्षक के साथ जिला चिकित्सालय के गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है।

 

पीड़िता ने बताया था कि उसके गांव घाट परासिया में रहने वाले आकाश पिता सुनील युवनाती ने शादी का लालच देकर जबरन दबाव बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता के अनुसार आरोपी आकाश युवनाती उसे पिछले 9 महीने से शादी करने की बात कहकर थाने आने से रोक रहा था, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से वह इस बात से मुकर गया जिसके बाद है अपनी शिकायत लेकर थाने आई थी।

 

थाना प्रभारी पूर्व चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिया है। आरोपी आकाश के खिलाफ धारा 376, 5, 6 , 4 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे अभिरक्षा में लिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button