आज से पटरियों पर दौड़ेगी 40 क्लोन ट्रेनें, वेटिंग लिस्ट की परेशानियों से जनता को मिलेगा निजात
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- आज से पूरे देश भर में 40 क्लोन ट्रेनें पटरियों पर दौड़ेंगी. इस बात की घोषणा पूर्व में ही कर दी गई थी.. कोरोना महामारी के दौरान लोगों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया था. हालांकि इन ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस के बराबर होगा.
ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए क्लोन ट्रेन चलाया जा रहा है. रेलवे मंत्रालय द्वारा यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. सभी को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इन 40क्लोन ट्रेन में से 38 ट्रेनों का किराया हमसफर के बराबर है.. यात्रा के पूर्व स्टेशन पर ही सभी यात्रियों के टेंपरेचर मापे जाएंगे. अगर किसी पर कोरोना को लेकर जरा भी शक हुआ उसे यात्रा नहीं करने दिया जाएगा
कोरोनावायरस के कारण यात्री रेल अभी निलंबित है. कुल 310 ट्रेन चलाए जा रहे हैं.