भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले 1999 बैच की बर्खास्त महिला आईएएस अफसर शशि कर्णावत ने एक बड़ा दावा करके प्रदेश की सियासत को गरमा दिया हैं। शशि कर्णावत ने इस बात का दावा किया है की मध्यप्रदेश में उपचुनाव में यह तीनों चेहरे (शिवराज सिंह चौहान, कमल नाथ और दिग्विजय सिंह) नहीं आ सकते हैं।
महिला अधिकारी दावा कर रही है कि 30 सितंबर के बाद वो बड़ा खुलासा करेंगी और प्रदेश में सरकार उस पार्टी की ही बनेगी जिसके साथ वो होंगी। एक निजी चैनल से बात करते हुए कर्णावत ने इस बात का दावा किया हैं। साथ ही कर्णावत ने ये भी कहा कि अब मैं बताऊंगी की मेरी जाती क्या है और मैं क्या कर सकती हूं।
मालूम हो कि दोनों ही पार्टियां इस समय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन इसी बीच आईएएस अफसर के ऐसा दावा करके सबके होश उड़ा दिए हैं। वो आगे क्या खुलासे करेंगी ये तो समय ही बताएगा, लेकिन फ़िलहाल इस बयान और दावे के बाद प्रदेश में हलचल तेज़ हो गई हैं।