MP Politics:- आखिर क्यों कह गई पूर्व पर्यटन मंत्री सीएम शिवराज को "पनौती बाबा"

आखिर क्यों कह गई पूर्व पर्यटन मंत्री सीएम शिवराज को “पनौती बाबा”

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 मध्यप्रदेश(MP) में लगातार कोरोना महामारी (Corona Pandemic)के बीच सियासी घमासान चालू है. नेता मंत्री लगातार एक-दूसरे पर आरोप कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सरकार में मंत्री रही विजयलक्ष्मी साधो(Vijaylaxmi Sadho) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) को पनौती बाबा कहा है. विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि जब से शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ मुसीबतें आई हैं. प्रदेश वासी लगातार मुसीबतों का सामना कर रहे हैं किसानों का कर्जा माफ नहीं हो पाया है. 

 आपको बता दें कि विजयलक्ष्मी साधो कमलनाथ सरकार के दौरान पर्यटन मंत्री थी. लक्ष्मी साधुओं ने कहा है कि मध्यप्रदेश उपचुनाव के दौरान हम भाजपा द्वारा प्रदेश पर किए अत्याचारों को सामने लेकर आएंगे. किसान कर्ज माफी और कोरोना (Corona)उपचुनाव के दौरान मुख्य मुद्दा होगा.

 अब देखना यह होगा कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के बीच मध्य प्रदेश में और क्या-क्या राजनीति होती है…..

 एक तरफ जनता जहां कोरोना महामारी से परेशान है प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही नेता और मंत्री राजनीति करने में व्यस्त हैं…. जिस वक्त पूरे देश को एक साथ रहने की जरूरत है उस वक्त सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगी हुई है…

 आने वाले दिनों में कोरोनावायरस से मध्यप्रदेश की स्थिति और भी भयावह होने वाली है… 

Exit mobile version