पूर्व विधायक पारुल साहू के कांग्रेस में शामिल होने पर ये क्या बोल गए BJP MLA अजय विश्नोई….

मध्यप्रदेश/जबलपुर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होंने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं।हालांकि अभी चुनाव आयोग (Election Commission) ने तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं। लेकिन उस से पहले दोनों प्रमुख दल उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज़ हो गया हैं। 

जबकि, उपचुनाव से पहले दलबदलू का खेल भी लगातार जारी हैं। कोई कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) या अन्य दल में शामिल हो रहा हैं। तो कोई भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में आ रहा हैं।

हालही में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका देते हुए सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू (Parul Sahu) कांग्रेस में शामिल हुई। उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली।

जिसको लेकर जबलपुर की पाटन सीट से बीजेपी विधायक (BJP MLA) अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) ने पारुल साहू और कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा।

अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) ने कहा कि कांग्रेस के पास अब खुद के नेता बचे नहीं है। जिस वजह से वह बीजेपी नेताओं को खोज खोज कर टिकट दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पारुल साहू को टिकट देकर खुद ही साबित कर दिया कि उनके पास सुर्खी सीट (Surkhi Seat) से कोई भी योग्य प्रत्याशी नहीं है। 

इतना ही नहीं अजय विश्नोई ने आगे कहा कि पारुल साहू जैसे चार नेत्री अभी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में चली जाए तो बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना आतंरिक कलह सुलझाए।

Exit mobile version