कोरोना महामारी के बीच कमलनाथ ने सीएम शिवराज के सामने रखी ये बड़ी मांग! क्या शिवराज इसे कर पाएंगे पूरी?

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर सीएम शिवराज को पत्र लिखा हैं। ये पहला मौका नहीं है जब कमलनाथ ने शिवराज को पत्र लिखा हो। इस से पहले भी कमलनाथ कई बार शिवराज को पत्र लिख चुके हैं। 

दरसअल, इस समय प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ हैं। देश समेत प्रदेश में लॉक डाउन की स्तिथि हैं। ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है साथ ही उनसे यह अपील की हैं। 

 

 

कमलनाश ने सीएम शिवराज से आग्रह करते हुए लिखा की, पात्र परिवारों को मुफ्त राशन वितरण तत्काल शुरू किया जाना चाहिए और नियमित राशन के अलावा आम जनता को दाल, तेल शक्कर, मसालों का भी निशुल्क वितरण उचित मूल्य दुकानों से शुरू किया जाना चाहिए। 

कमलनाथ ने लिखा है कि गरीब परिवारों के घरों में हर दो-चार दिन में किसी न किसी चीज की जरूरत होती है जिसकी पूर्ति करना आवश्यक है, राज्य शासन द्वारा पात्र परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं लेकिन मुफ्त राशन का वितरण अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है।

पूर्ण लॉक डाऊन के कारण अनेक स्थानों पर गेहूं पिसवान में भी समस्या आ रही है इसलिए प्रदेश की फ्लोर मिले प्रारंभ कर गेहूं को पिसवा कर वितरण की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। कमलनाथ ने अंत मे लिखा कि कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए आमजन के सहयोग के लिए आप यह निर्णय लेने का कष्ट जरूर करेंगे।

Exit mobile version