जब राहुल गांधी ने किया था कोरोन का आगाह, तब मोदी जी, हमारे विधायकों को बेंगलुरु में सेवा देने में व्यस्त थे – कमलनाथ

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासत गरमाई हुई हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार को घेरे हुए हैं। 

अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार के इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। साथ ही ट्वीट करते हुए बड़ा हमला बोला हैं। 

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा- “जब राहुल गांधी फ़रवरी माह में कोरोना के संभावित ख़तरे से आगाह कर रहे थे तब उनका उपहास उड़ाया जा रहा था , जब मध्यप्रदेश की सरकार को गिराने में भाजपा लगी हुई थी। यहाँ के बाग़ी विधायकों को बेंगलुरु में सेवा देने में सब व्यस्त थे। उस समय कोरोना, इनके लिये डरोना मात्र था।

Exit mobile version