MP : राज्यपाल के शपथ ग्रहण में वन मंत्री नाराज, ये रही बड़ी वजह

राज्यपाल के शपथ ग्रहण में वन मंत्री नाराज, ये रही बड़ी वजह
मध्यप्रदेश में आज नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शपथ ग्रहण की. राज्यपाल को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने शपथ ग्रहण कराई.
पर नए नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण में मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह नाराज हो गए.
मंत्री विजय शाह की नाराजगी की ये रही बड़ी वजह:-
राज्यपाल मंगू भाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में वन मंत्री विजय शाह पहुंचे पर उनकी गाड़ी को राजभवन के गेट पर ही पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद पुलिस ने मंत्री के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर को उतारने के लिए कहा जिस पर मंत्री विजय शाह गुस्से से कार से नीचे उतर आए और सुरक्षाकर्मी को अंदर ले जाने पर अड़ गए. जिसके बाद नाराजगी को देखते हुए पुलिस अधिकारियों और उनके स्टाफ ने मंत्री को समझाया और फिर मना कर कार में बिठाया.
फिर मंत्री राज भवन बताते चले कि राजभवन में मंत्रियों के सुरक्षाकर्मियों के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए राज्यपाल का शपथ ग्रहण कराया गया.
हालांकि इस मामले पर बाद में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाराजगी जैसा कुछ नहीं है.