प्याज के बढ़ते दामों पर खाद्य विभाग का छापा, जब्त की 18 क्विंटल प्याज।
प्याज के बढ़ते दामों पर खाद्य विभाग का छापा, जब्त की 18 क्विंटल प्याज।
भोपाल / आयुषी जैन- प्याज की मारामारी राज्य में आज भी बरक़रार है, प्याज के बढ़ते दामों पर खाद्य विभाग का छापा पड़ा है, खाद्य विभाग ने कुल 18 क्विंटल प्याज की जब्त की है।
प्याज भंडारों से 18,7000 की प्याज जब्त की गई।
हम आपको बता दें कि इस प्याज का भंडारण बिना रिकॉर्ड और सूचना के किया गया था।
व्यापारी कुल भंडारण जिला प्रशासन ने 7 दुकानों से जबकि प्याज थोक व्यापारी ढाई सौ कुंटल ही प्याज रख सकेंगे
स्टॉक के तौर पर फुटकर व्यापारी 50 कुंटल रख सकेंगे।
जल्द दूर होगी प्याज की कमी-
- वही इस मामले पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है की जल्द दूर होगी प्याज की कमी।
- प्रदेश सरकार नासिक से मंगाएगी नयी प्याज़ , नए साल से पहले सस्ती होगी प्याज।
- जिला प्रशासन ₹70 किलो के हिसाब से बेच रहा है प्याज। स्टॉक रखने वालों पर जारी रहेगी प्रशासन की कार्यवाही।
हालांकि आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जो प्याज़ के नए स्टोर्स चालू किए गए थे। वह स्टोर भी कमोबेश एक या दो दिवस ही चल सके, ऐसे में जनसंपर्क मंत्री का यह बयान कई तरह के सवाल खड़े करता है कि सरकार द्वारा प्याज़ के हालिया हालत पर जनता को कितनी राहत देने वाला है या यह भी जुमलेबाजी वाला बयान ही साबित होगा। क्योंकि राजधानी में ₹100 से ₹140 तक का प्याज खरीदा जा रहा है और यह जनसंपर्क मंत्री के उस बयान को गलत बताता है जिसमें वह प्याज के दाम को सरकारी स्टोर से ₹70 का खरीदना बता रहे हैं।