नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- रेलवे ने आइसोलेशन वार्ड की कमी को देखते हुए 5000 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है।
आज देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 6245 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry Of India) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे कोरोनावायरस (Corona Virus) मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) तैयार कर रहा है. रेलवे ने 2500 डॉक्टर और 35000 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की है. वही यह जानकारी भी दी गई है कि जरूरी सामानों की सप्लाई करने के लिए 109 ट्रेनें चलाई जाएंगी.
एक तरफ जहां डॉक्टर अपनी जान पर खेलकर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़का लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं तो वही कई जगहों पर उन्हीं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है.
एम्स (AIIMS) भोपाल के रेसीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने संस्थान के डायरेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें या जानकारी दी है कि कुछ डॉक्टरों के साथ पुलिस वालों ने बदसलूकी की है.
लगातार सरकार लोगों को लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील कर रही है. पर कुछ लोग अब भी बाज़ नहीं आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 464 केस दर्ज किए गए.