मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिये कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई …

 

भोपाल/आयुषी जैन: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का एलान कर दिया है । चुनावों की तारीखे आने से पहले ही कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है । इस लिस्ट में वरिष्ठ नेता प्रेमचंद गुड्डू एनएसयूआई के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले फूल सिंह बरैया को पार्टी ने टिकट दी है पार्टी ने कुल 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है । 

 

इन 15 उम्मीदवारों को मिली टिकट – 

 

1. रविन्द्र सिंह तोमर – दिमनी 

2. सत्यप्रकाश शिकार्रवार – अम्बाह 

3. मेवाराम जाटव – गोहद 

4. सुनील शर्मा – ग्वालियर

5. सुरेश राजे- डबरा 

6. फूल सिंह बरैया – भांडेर 

7. प्रगिलाल जाटव- करेरा 

8. कन्हैया लाल अग्रवाल- बमोरी

9.श्रीमती आशा डोहरे – अशोकनगर 

10. विश्वनाथ कुंजाम – अनूपपुर 11. मदन लाल चौधरी अहिरवार – सांची 

12. विपिन वानखेड़े – आगर

13. राजवीर सिंह बघेल – हाटपिपलिया 

14. रामकिशन पटेल- नेपानगर

15. प्रेमचंद गुड्डू – सांवेर

Exit mobile version