MP के नरसिंहपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
नरसिंहपुर / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश(MP) में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है पर कुछ जिले ऐसे थे जहां पर अभी तक कोरोनावायरस मरीज नहीं पहुंचे थे. इन्हीं जिलों में नरसिंहपुर शुमार था पर अब नरसिंहपुर में भी कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है. 20 मई 2020 को अहमदाबाद गुजरात(Gujrat) से दो गाड़ियों में कुल 19 व्यक्ति नरसिंहपुर(Narsinghpur) आये थे. जिसमें से ग्राम बिल्थारी का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटव पाया गया है. लम्बे समय तक यह जिला कोरोना मुक्त रहा.
मध्य प्रदेश में दिन-ब-दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इंदौर हॉटस्पॉट बना हुआ है. राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने रिकवर भी काफी किया है.,,.
मजदूरों के पलायन से संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है पर उसी तरह से तेजी से रिकवर भी किया जा रहा है.