इंदौर पर मंडराता काल, मार्केट में लगी आग चार पुलिसवाले बाल-बाल बचे

 इंदौर

प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के लिए साल 2020 कुछ खास अच्छा नहीं बीता है। यहाँ के विजय नगर में बने एक कैफे में दोपहर के समय अचानक से आग लग गई। कैफ़े में जितनी भी गैस की टंकियां रखी थी वे सब बम के सामान फूटने लगी।
 
आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ पुलिसवाले गैस टंकी में धमाके के दौरान बाल-बाल बचे। बाद में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँची तब कहीं जाकर आग पर क़ाबू पाया जा सका। लॉकडाउन के कारण दो महीने से कैफे बंद था। संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।सूचना मिलते ही बीट में भ्रमण कर रहे सिपाही विकास और कपिल घटना स्थल पर पहुंच गए। आग विकराल रूप लेती जा रही थी। 

सिपाहियों ने दूसरी दुकानों को बचाने के लिए ताले तोड़े और सामान खाली करना शुरू किया। इस दौरान आग बेकाबू हो गई और कैफे में रखी गैस की टंकियां बम की तरह फूटने लगीं। कुछ देर बाद दमकलकर्मी पहुंच गए और काबू पाया गया।

Exit mobile version