ग्वालियर :- कोविड अस्पताल में लगी आग, दो लेडी डॉक्टरों ने 9 मरीजों को बचाया
ग्वालियर :- कोविड अस्पताल में लगी आग, दो लेडी डॉक्टरों ने 9 मरीजों को बचाया
ग्वालियर के कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई. शहर के जयारोग्य चिकित्सालय किस डेट को सुपर स्पेशियलिटी आईसीयू के अस्पताल में कल दोपहर आग लगी थी.. आग कम समय में काफी फैलने लगी. इसे देखते हुए दो लेडी डॉक्टर ने स्टाफ नर्स को बुलाया और खुद बिना पीपीई किट पहने मरीजों की जान बचाने में लग गयीं.
अस्पताल की नोडल अफसर नीलिमा टंडन और नीलिमा सिंह ने डॉक्टर और नर्स की मदद से 9 मरीजों को सुरक्षित दूसरे जगह पहुंचाया.
इस दौरान एक जूनियर डॉक्टर की तबियत काफी बिगड़ गई. और फिर उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा.
बता दें कि इस अस्पताल में 54 कोविड-19 मरीज़ भर्ती है. अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगने से आईसीयू का एक वेंटीलेटर भी चल गया.
अधीक्षक डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने बताया कि शार्ट सर्किट लगने की वजह से आग लगी. जो मरीज जख्मी हुए हैं दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया गया है. आईसीयू के मरीजों को तीसरी मंजिल पर शिफ्ट किया गया है.