Jabalpur : मध्यप्रदेश में भी दर्ज हुआ चैनल और अर्णव गोस्वामी के खिलाफ FIR

Jabalpur News

जबलपुर, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश यादव ने चैनल वाले अर्णव गोस्वामी  के खिलाफ आज कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। बता दें इससे पहले उनके ऊपर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में केस दर्ज करवाया गया है।

पालघर में साधुओं की हत्या का मामला और गर्माता जा रहा है। अर्णव गोस्वामी के सोनिया गांधी पर हमले के बाद उनको गिरफ्तार करने की मांग तेज़ होती जा रही है। आज भाजपा शासित मध्यप्रदेश में भी अर्नव गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। 

गोस्वामी पर एक साथ कई राज्यों में FIR दर्ज करवाई गई हैं । हालांकि उनसे पहले महाराष्ट्र में एबीपी के एक पत्रकार की गिरफ्तारी भी इसी तरह के आरोपों में हो चुकी है। जाहिर है, मीडिया को भी गैर भाजपा शासित राज्यों समेत पूरे देश में विपक्षी दलों ने अपने निशाने पर ले लिया है। जबकि सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर भी इसी तरह अभद्र भाषा इस्तेमाल करने, धमकी देने , झूठ/ अफवाह या फर्जी खबरों से नफ़रत फैलाने वाले इंटरनेट रणबांकुरों के खिलाफ भी गैर भाजपा शासित राज्यों समेत लगभग पूरे देश में मुकदमे दर्ज करवा कर उनकी भी गिरफ्तारियां की जा रही हैं। 

क्या था मामला 

महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर महाराष्ट्र सरकार साफ कर चुकी है कि यह सांप्रदायिक घटना नहीं थी, लेकिन रिपब्लिक टीवी ने अपने एक डिबेट में इस घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की। इस घटना पर हुए एक कार्यक्रम में चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी ने पत्रकारीय नैतिकता को ताक पर रखकर लोगों के बीच सांप्रदायिक भावनाएं फैलाने की कोशिश की। इतना ही नहीं अर्णब गोस्वामी ने इस घटना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया।

इसके बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं और पत्रकारों ने अर्णब गोस्वामी के इस कृत्य की कठोर निंदा करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।

 

 

Exit mobile version