शाहबाज खान का नाम तो अपने सुना ही होगा। मशहूर टीवी एक्टर और फिल्म कलाकार शाहबाज के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला एक टीनेजर लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ का है। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के ट्वीट में लिखा है कि यह मामला ओशिवरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 तथा 509 के तहत दर्ज कर लिया गया है।
अपने नेगेटिव रोल के लिए जाने वाले शाहबाज़ खान ने छोटे पर्दे पर अफसर बिटिया, तेनाली रामा, एक घर बनाऊंगा, आहट, रावण, सीआईडी, आम्रपाली, नागिन जैसे कई नाटकों में काम किया है। वहीं अगर बात करे बॉलीवुड की तो एजेंट विनोद, लूटेरी दुल्हन, मस्ती, किस्मत, क़र्ज़, यह है जलवा जैसी फिल्मों में भूमिका अदा कर चुके है। पुलिस अभी इस केस की कार्यवाही कर रही है, लेकिन शाहबाज़ को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। आपको बता दें की शाहबाज़ खान का असली नाम हैदर खान हैं।