क्या आज निर्मला सीतारमण लेंगी कोई ऐसा फैसला जिससे आर्थिक सुस्ती होगी खत्म ?

Nirmala Sitharaman – देश का ऑटो सेक्टर, टेक्सटाइल सेक्टर के अलावा कई और ऐसे सेक्टर है जो मंदी की चपेट में आ गए हैं। इस मंदी के कारण लगभग सभी धंधे चौपट हो गए हैं। पिछले कई दिनों से आर्थिक सुस्ती के कारण लाखों लोगों ने रोज़गार गवा दिया हैं। इस आर्थिक सुस्ती को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेरा हुआ हैं। इसी बीच अब केंद्र सरकार अपनी कमर कसती हुई नज़र आ रही हैं। 

आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस आर्थिक सुस्ती पर कई अहम फैसले ले सकती हैं। खबर है कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑटोमोबाइल, एनबीएफसी, बैंकिंग, रियल एस्टेट तथा अन्य सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। 

हालांकि निर्मला सीतारमण इस से पहले भी इस मंदी पर कई अहम घोषणाएं कर चुकी हैं। ऐसे में आज देखना होगा की निर्मला सीतारमण किस सेक्टर को ध्यान में रखते हुए अपनी घोषणाएं करेगी, या कुछ बदलाव करेंगी। बताते चले की सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 2:30 बजे होगी। 

Exit mobile version