मुंबई/गरिमा श्रीवास्तव :- हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर लांच हुआ। तभी राकेश भारती का नाम उजागर हुआ है ,उनका कहना है कि फिल्म की पूरी कहानी उन्होंने लिखी है,यह उनके द्वारा लिखी हुयी स्क्रिप्ट को चोरी किया गया है। जिससे उन्हें मानहानि हो सकती है। उन्होंने दावा करते हुए यह कहा कि इस फिल्म में स्क्रिप्ट राइटर का श्रेय उन्हें भी प्राप्त होना चाहिए।
अपनी इन्ही बातों को लेकर वह हाईकोर्ट पहुँच गए हैं। उनका कहना है कि एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी इस फिल्म में उन्हें भी श्रेय मिलना चाहिए क्योंकि यह कहानी मेरे द्वारा लिखी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक भर्ती ने अपनी बातचीत के दौरान रिपोर्टर को यह जानकारी दी कि जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी तो एक फिल्म बनाने के तौर पर इसकी स्क्रिप्टिंग की गयी थी। जिसका शीर्षक उन्होंने “ब्लैक डे “रखा था। और फरवरी 2015 में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोडूसर्स एसोसिएशन के साथ ऐसे पंजीकृत कराया था।
उन्होंने अपनी दलीलों में आगे बताया कि वह इस परियोजना पर काम कर रहे थे जिसको लेकर उन्होंने कई स्टार्स से बात भी की थी।
लेकिन किन्ही परिस्थितियों के चलते इस परियोजना को रोक दिया गया था।
भारती ने बताया कि उन्होंने फिल्म “छपाक ” के प्रोडूसर्स को भी यह कहानी सुनाई थी।
बाद चला की यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा बनाई जा रही है तो उन्होंने इसकी शिकायत उनसे की। लेकिन कोई भी जवाब प्राप्त नहीं हुआ।
इसीलिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर गुहार लगाई है। उन्होंने छपाक की रिलीज़ रोकने की मांग की है।
हांलाकि अभी तक रिलीज़ रोकने को लेकर सरकार द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है।
“छपाक”10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है।
कहानी में मुख्य किरदार का रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। पूरी कहानी एसिड अटैक पर है।