सभी खबरें

जबलपुर के प्रसिद्ध मंदिर त्रिपुर सुंदरी परिसर में भीषण आग, चपेट में आई 16 दुकान

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : त्रिपुर सुंदरी(Tripura Sundari) मंदिर परिसर में मंगलवार को भीषण आग (fire) लग गई. आग की चपेट में आने से 16 दुकानें जल कर खाक हो गयीं. इनमें रखा लाखों रुपय का माल नष्ट हो गया. ये सभी दुकानें पूजन सामग्री की थीं. आग में सब स्वाहा हो गया. जबलपुर के ऐतिहासिक त्रिपुर सुंदरी मंदिर में 19 मई को आग ने तांडव मचाया.  मंदिर परिसर में आग लग गयी. जिसने देखते ही देखते एक के बाद एक 16 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायर ब्रिगेड(Fire brigade) आ पाती तब तक दुकानें जल के खाक हो चुकी थीं. ये दुकानें पूजा के सामान की थीं.

मुश्किल से आग पर काबू पाया

दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद ही दुकान मालिक और पुजारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद  इसकी सूचना फायर ब्रिगेड  विभाग को दी. कुछ ही देर में भेड़ाघाट (BHedaghat)नगर पंचायत और जबलपुर नगर निगम कि 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम चालू किया. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ा. कहा जा रहा है कि दुकानों के पीछे लगी झाड़ियों में आग लगी जो बढ़ते-बढ़ते दुकानों तक पहुंच गई.

कर्ज़ लेकर खरीदा था सामान

 25 मार्च में चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली थी. इस दौरान मंदिर में मेला लगता है. नवरात्र के पूरे 9 दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. इसे देखते हुए बड़ी मात्रा में पूजा का सामान दुकानदारों ने मंगवा रखा था. लेकिन, 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू हो गया और मंदिर बंद हो गया. तब से दुकानें भी बंद थीं इसलिए माल वेसे ही रखा रह गया. दुकानदारों का कहना है उन्होंने कर्ज लेकर माल खरीदा था. पहले लॉकडाउन(Lockdown) के कारण धंधा बंद था और अब आग के कारण सामान भी नष्ट हो गया. अब कर्ज़ कैसे पटाएंगे. दुकान संचालकों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button