किसानों के हक की बात करने वाले पेज को फेसबुक ने किया था डिलीट,भारी विवाद के बाद खोला गया, केंद्र सरकार के हाथों में है फेसबुक!!

किसानों के हक की बात करने वाले पेज को फेसबुक ने किया था डिलीट, केंद्र सरकार के हाथों में है फेसबुक!!!

 नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :-किसानों के हक में बात करने वाले फेसबुक पेज को फेसबुक ने डिलीट किया है. इसके बाद तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि फेसबुक भी भाजपा के हिसाब से चल रहा है. 

 फेसबुक पर किसान एकता मोर्चा के नाम से फेसबुक पेज है.
किसान मोर्चा का कहना है कि उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट भी अब नहीं खुल रहा है। दोनों ही पेज पर मिलाकर कुल 1.50 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। संयुक्त किसान मोर्चा फेसबुक के इस फैसले पर आगे की कार्रवाई के लिए बैठक कर रहा है।
 किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेट पर फैलाएं जा रहे अफवाहों पर अपना पक्ष रखने और आंदोलन को सोशल मीडिया पर आगे बढ़ाने के लिए चार दिन पहले ही संयुक्त किसान मोर्चा ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म टिवटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, और स्नैप चैट पर किसान एकता मोर्चा नाम से अकाउंट बनाया था.. देखते ही देखते तेजी से इस पेज के फॉलोअर्स बढ़ने लगे और आज इस पेज को फेसबुक ने बंद कर दिया. 

रविवार देर शाम संयुक्त किसान मोर्चा की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। उस समय फेसबुक पेज पर लाइव किया जा रहा था। मगर प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की आईटी टीम ने पाया कि उनका फेसबुक पेज निष्क्रिय हो गया है। 
 जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा आज फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.

भारी विवाद के बाद फेसबुक पेज को फिर से ओपन  किया गया. 

Exit mobile version