26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों की जोरदार तैयारी,एक ट्रैक्टर पर इतने लोगों को इज़ाजत

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों की जोरदार तैयारी,एक ट्रैक्टर पर इतने लोगों को इज़ाजत

 नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:– देशभर में कृषि कानून के खिलाफ 26 नवंबर से लगातार किसानों का आंदोलन जारी है इसी बीच किसानों ने बड़ा ऐलान किया था कि वह कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.. इसकी तैयारी किसानों ने पूरी कर ली है.टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 20,000 से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं..
पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.

 किसानों का दावा,26 जनवरी तक एक लाख ट्रैक्टर होंगे परेड में शामिल:-

 ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेताओं ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 26 जनवरी को एक लाख ट्रैक्टर इस ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे… वही रविवार की शाम को दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच रूट को लेकर सहमति बन गई है.इसके बाद दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर से दिल्ली तक आने वाली सड़क से एक साइड की बैरिकेडिंग हटा दी है…

 तय रुट पर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा के जवानों ने व्यवस्था संभाल ली है.. परेड को लेकर दिल्ली पुलिस की शर्त है कि एक ट्रैक्टर पर सिर्फ तीन लोग बैठेंगे..

 19 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता भी बेनतीजा:-

 19 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच वार्ता हुई पर इस दौरान भी कोई हल नहीं निकल पाया किसान अड़े हैं कि हर हाल में कृषि कानून खत्म होना चाहिए तो वही सरकार कृषि कानून को खत्म करने के पक्ष में नहीं है .सरकार का कहना है कि इस कानून में जिस किसी बिंदु पर उन्हें परेशानी है वह बताएं.. उस बिंदु में संशोधन करने का प्रयास किया जाएगा ,तो वही किसान कृषि कानून खत्म करने के अलावा और कोई भी बात नहीं सुनना चाहते.. सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहां की कृषि कानून 2 साल बाद लागू कर सकते हैं. पर इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते.. किसानों ने सरकार की इस बात को ठुकरा दिया है.. उनका कहना है कि हर हाल में किसी कानून खत्म होना चाहिए…
 अब देखना यह होगा कि 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर परेड मे यह आंदोलन और कितना बड़ा रूप लेगा…

Exit mobile version