मूंग फसल नहीं खरीदने से नाराज किसानों ने होशंगाबाद में नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
मूंग फसल नहीं खरीदने से नाराज किसानों ने होशंगाबाद में नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
होशंगाबाद:
होशंगाबाद में मूंग खरीदी न होने से नाराज किसानो ने बुधवार दोपहर 11.45 बजे औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर इटारसी-होशंगाबाद के बीच जिंद बाबा मंदिर के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी कर चक्काजाम लगा दिया। कुछ किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़े कर नारेबाजी करने लगे। नेशनल-हाईवे पर चक्काजाम लगने से वाहनों की कतार लगने लगी। सूचना मिलते ही इटारसी थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। समझाइश के बाद किसानों ने वाहन हटाकर जाम खत्म कर दिया। करीब आधे घंटे तक लगे जाम से हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जा रहा है की बुधवार सुबह से भी बाबई तहसील के गांव के किसान खरीदी केंद्र पहुंचे लेकिन केंद्रों पर कचरा, खराब क्वालिटी की मूंग होने का हवाला देकर खरीदी करने से इंकार कर दिया। जिससे खरीदी केंद्र पर मौजूद किसान नाराज हो गए। कुछ किसानों ने ट्रेक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़े कर नारेबाजी करने लगे। नेशनल-हाईवे पर चक्काजाम लगने से वाहनों की कतार लगने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। सूचना मिलते ही बाबई तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।
बता दे की, जिले में 70 से ज्यादा केंद्रों पर दो माह से मूंग की सरकारी खरीदी हो रही है। इटारसी-होशंगाबाद के बीच रैसलपुर के पास स्थित केंद्रों पर बाबई, होशंगाबाद और इटारसी तहसील के किसानों का खरीदी केंद्र बनाया गया है। किसानों को सीमित संख्या में मैसेज पहुंच रहे हैं। केंद्रों पर कचरा, खराब क्वालिटी बताकर माल रिजेक्ट की किसान शिकायत कई बार कर चुके है लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नही हुई।