किसान आंदोलन का यूपी चुनाव पर कोई असर नहीं होगा : नरेंद्र सिंह तोमर 

नई दिल्ली/प्रियंक केशरवानी :- देश में काले कृषि कानूनों को लेकर पूरे देश के किसान केंद्र सरकार के खिलाफ लगभग एक साल से किसान आंदोलन कर रहे है और दिन प्रति दिन किसानों से जुड़ी कोई न कोई खबर आती रहती है कभी किसानों की मौत तो कभी उनपर लाठियां भांजी जाती है केंद्र सरकार से लगातार काले कानूनों खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताते रहते है कि ये कानून हटाए जाए पर मोदी सरकार किसानों के पक्ष में सुनने को तैयार नहीं है. हालही में शनिवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हरयाणा के मुख्यमंत्री मोहनलाल खट्टर का विरोध का विरोध किया जिस पर भाजपा सरकार क्रूरता करती हुई नज़र आई है, इस दौरान देखा गया कि विरोध करते हुए किसानों को पुलिस बल ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और कुछ के सिर फोड़े तो कुछ के पैर तोड़े जिस वजह से किसानों ने सरकार का विरोध किया। 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बयान 
 वहीँ आज सोमवार को यूपी चुनाव पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया कि किसान आंदोलन का यूपी चुनाव पर कोई असर नहीं होगा, किसानों की मांगें और चुनाव दोनों अलग-अलग मामले है. साथ में यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए जो किया है वह किसान जानते है.सबसे बड़ी बात यह है कि तोमर ने चुनाव के पहले ही दावा कर दिया कि भाजपा यूपी में सरकार बनाने जा रही है।  

Exit mobile version