- मसीहा बनकर सामने आए हैं सोनू
- फैन ने सीने पर गुदवाया सोनू का चेहरा
- 'मेरे दिल में मेरे भगवान'
कोरोनावायरस के दौरान एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मदद कर उनके मसीहा बन गए हैं। वहीं अब भी अभिनेता लगातार सोशल मिडिया के जरिए भी लोगों की हर संभव मदद करते हुए नज़र आ जाते हैं। यही वजह है कि सोनू की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है। उनके प्रति उनके फैन्स के दिलों में जो प्यार है वो लफ्जों में बयां कर पाना मुश्किल है। लेकिन आज हम आपको सोनू सूद के एक ऐसे फैन की बात बताने जा रहे हैं जिन्होनें सोनू को भगवान मान कर उनके लिए कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
सोनू के इस फैन का नाम पप्पू है जो झारखंड के गढवा जिले के बौलिया गांव में रहते हैं। पप्पू को एक गंभीर बीमारी थी जिसके इलाज के लिए सोनू की मदद मिली थी और इसी वजह से पप्पू की जान बच पाई। सोनू के इस दरियादिली को देखकर पप्पू ने उन्हें अपना भगवान मान लिया। पप्पू ने सोनू सूद के लिए अपनी दीवानगी दिखाते हुए अपनी छाती पर सोनू के फेस से मिलता हुआ टैटू भी बनवा लिया है।
सोशल मीडिया पर अपने टैटू की तस्वीर शेयर की
हाल ही में पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अपने टैटू की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें सोनू का चेहरा साफ नजर आ रहा है। इसे शेयर करते हुए पप्पू ने लिखा, 'मेरे दिल में मेरे भगवान सोनू सूद।' वही पप्पू के इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए सोनू ने लिखा, 'पप्पू भाई काहे।' इसके साथ सोनू ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।
पप्पू ट्यूमर से जूझ रहे थे
बता दे कि,पप्पू को ट्यूमर था और उनके परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं थे। इसके बाद पप्पू ने पिछले साल अक्टूबर में मुंबई जाकर सोनू सूद का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद एक्टर ने पप्पू को इलाज के लिए करीब 9 लाख रुपये देकर उनकी मदद की और उनकी जान बचाई।एक इंटरव्यू के दौरान पप्पू ने सोनू सूद के बारे में बात करते हुए बताया कि, ' अगर मैं उनका कर्ज उतारने के लिए कुछ भी करूं तो कम ही है। भैया मेरे दिल में समाए हुए हैं।उन्होंने मेरी जान बचाई इसलिए मैं अपनी छाती पर उनका टैटू बनवाकर अब अपनी जिंदगी उनके नाम कर रहा हूं।'