फालेन आउट अतिथि विद्वान आज पहुंचेंगे भोपाल, मोहन यादव के दफ़्तर का करेंगे घेराव 

फालेन आउट अतिथि विद्वान आज पहुंचेंगे भोपाल, मोहन यादव के दफ़्तर का करेंगे घेराव 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-फालेन आउट अतिथि विद्वान आज भोपाल में मोहन यादव के दफ़्तर का घेराव करेंगे. बीते एक साल से अधिक समय हो गया पर अभी तक अतिथिविद्वान का नियमितीकरण नहीं हो पाया. इसकी वजह से कई  अतिथिविद्वानों ने आत्महत्या कर ली. आर्थिक तंगी के कारण एक मासूम काव्यांश की जान तक चलीं गई. क्योंकि उसका उचित इलाज नहीं कराया जा सका. 
 आज फालेन आउट स्पोर्ट्स और लाइब्रेरियन अतिथि विद्वान भोपाल आएंगे. इससे पूर्व में अतिथिविद्वानो ने सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की थी.
 जब सत्ता में कमलनाथ की सरकार थी तो शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि उनकी सत्ता में वापसी के बाद सबसे पहला काम अधिक विद्वानों का नियमितीकरण होगा.  पर सत्ता में शिवराज सिंह चौहान को आए अब मार्च में 1 साल हो जाएंगे पर अभी तक पूरे अतिथि विद्वानों की सेवा में बहाली नहीं हो पाई है.
 जब चुनाव आता है तो यही जनप्रतिनिधि तरह तरह की बातें करते हैं पर जब चुनाव खत्म हो जाता है तो इनके वादे कहा गए कुछ पता नहीं चलता है..

Exit mobile version