पूर्व राज्यपाल हंसराज भारद्वाज का निधन 

कर्नाटक : कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। परिवारिक सूत्रों से यह बात सामने आ रही है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर को सुनते ही कांग्रेस और बीजेपी के प्रमुख नेता अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे। आपको बता दें कि हंसराज भारद्वाज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से गिने जाते थे। 
 हंसराज भारद्वाज के रिश्तेदारों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 4:00 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा। 
हंसराज का जन्म 19 मई 1937 को हुआ था। वह 2009 से 2014 तक कर्नाटक के राज्यपाल रहे। जबकि 2012-13 तक उन्होंने केरल के राज्यपाल की भी जिम्मेदारी संभाली।हंसराज भारद्वाज कांग्रेस नीत यूपीए शासनकाल में कानून मंत्री रहे थे।

 

Exit mobile version