वीडियो कॉलिंग से कलेक्टर से बोले मरीज"यहाँ सब कुछ अच्छा है"
कलेक्टर से मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती पेशेंट ने कहा “यहाँ सब कुछ अच्छा है” जबलपुर – तीन दिन पहले सुखसागर कोविड केयर सेंटर में भर्ती तथा होम आइसोलेशन रहकर ईलाज करा रहे कोरोना मरीजों से ज़ूम एप के जरिये वीडियो कॉलिंग से चर्चा करने के बाद आज सोमवार को कलेक्टर भरत यादव ने मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग से बात की और उनकी कुशलक्षेम जानी । इस दौरान एक कोरोना मरीज ने उपचार से लेकर भोजन, पानी और साफ सफाई के बारे में कलेक्टर द्वारा पूछे गये सवालों के जबाब में व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुये कहा कि यहॉं सब कुछ अच्छा है “एवरी थिंग इज फाइन ” । पेशे से एडव्होकेट इस पेशेंट ने कलेक्टर को बताया कि वार्ड में नियमित रूप से डॉक्टर आ रहे हैं । न केवल डॉक्टरों का बल्कि नर्सिंग स्टॉफ का व्यवहार भी सहयोगी और आत्मीयता भरा होता है । उसने बताया कि वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को समय पर दवाईयां भी मिल रही हैं । स्वास्थ के बारे में पूछने पर इस मरीज ने कलेक्टर श्री यादव को बताया कि सब कुछ ठीक है उसे अब अच्छा भी लग रहा है बस भोजन करने के बाद खांसी बढ़ जाती है । इसके लिये अस्पताल से उसे सीरप दिया गया है । कोरोना के इस मरीज ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वो जल्दी ही ठीक होकर घर पहुँचेगा । कलेक्टर ने इस पेशेंट का हौसला बढ़ाया और उसे इसी तरह की सकारात्मक सोच रखने तथा अपना मनोबल बनाये रखने की सलाह दी । श्री यादव ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ की देखभाल के लिये अच्छे डॉक्टर हैं । वो जल्दी ठीक भी होगा और उनसे मिलने कलेक्टर कार्यालय भी आयेगा । श्री यादव ने वीडियो कॉलिंग के जरिये कुछ अन्य मरीजों से भी चर्चा की, खुलकर अपनी बात रखने को कहा तथा उनसे भी भोजन, पानी और साफ-सफाई खासतौर पर टॉयलेट की सफाई के बारे में पूछा । सभी मरीजों ने इन व्यवस्थाओं को बेहतर बताया साथ ही अस्पताल के सफाई कर्मियों की भी जमकर तारीफ की । कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का उपचार कर रहे डॉ संदीप के मोबाइल पर हुई इस चर्चा के दौरान कलेक्टर ने इन मरीजों से पूछा कि उन सभी के पास मोबाइल है या नहीं । मरीजों से हाँ में जबाब मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि जल्दी ही उनके मोबाइल नम्बर पर एक लिंक शेयर करेंगे और समय-समय वीडियो कॉलिंग से उनसे चर्चा भी करते रहेंगे । श्री यादव ने कहा कि वार्ड में उनके सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर प्रदर्शित किये गये हैं । कोरोना मरीज किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सीधे उन्हें व्हाट्सअप पर मैसेज कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर बात भी कर सकते हैं । कलेक्टर ने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी इस मौके पर की ।