बिग बॉस ओटीटी में होगी सदाबहार अदाकारा रेखा की एंट्री, बड़ी जिम्मेदारी के साथ आएंगी नज़र

मुंबई : इन दिनों बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाया जा रहा है और शो को खास बनाने के लिए काफी बदलाव भी किये गए हैं |अब इससे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है कि फैंस लाज़मी इसे देखना पसंद करेंगे।जैसा की सभी जानते हैं, बिग बॉस ओटीटी के नाम से शुरू हुए इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। करण जौहर का बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्ते तक चलेगा, जिसके बाद शो के बचे हुए कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 15 में एंट्री लेंगे। मगर, इस बीच मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास तैयारी कर रखी है जो उनके उत्साह को दोगुना कर देगी। दरअसल, खबर है कि बिग बॉस में सदाबहार अदाकारा रेखा की एंट्री होने वाली है।
रेखा बिग बॉस ओटीटी के नए फीचर ट्री ऑफ फॉर्च्यून को अपनी आवाज देंगी, यानी की जिस दिन बिग बॉस 15 की शुरूआत होगी, उस दिन रेखा बिग बॉस ओटीटी के प्रतियोगियों का इंट्रोडक्शन सलमान खान से कराएंगी। वहीं रेखा शो के टॉप कंटेस्टेंट्स के साथ प्लस और माइनस पॉइंट्स को भी हाइलाइट करते करते हुए उनकी खूबियां बताएंगी