Corona update : रायसेन में दो बच्चों सहित मिले 5 नए कोरोना मरीज़, राजधानी में पिछले 24 घंटो में 25 संक्रमित मिले

भोपाल 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा कोरोनावायरस(Covid-19) मीडिया बुलेटिन(Media Bulletin) का आज का अकड़ा ज़ारी कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 65 नए मरीज़ मिले हैं। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितो कि संख्या तीन हज़ार के आकड़े के करीब आकर 2625 हो गई है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंदर 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। भोपाल में संक्रमितों कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है और जो आकड़ा कल 483 था आज वह 508 पर पहुंच गया है। 

रायसेन में दो बच्चे मिले पॉजिटिव 
रायसेन में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 58 हो गई है। आज शाम आयी रिपोर्ट में भी तीन लोग पॉजिटिव निकले हैं। इससे पहले सुबह भी एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह आज सुबह से शाम 6 बजे तक कुल 4 रिपोर्ट आई है। इनमे से दो पॉजिटिव मरीज़ अग्रवाल परिवार के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र लगभग 9 साल बताई जा रही है। दोनों ही बच्चे पहले से ही आइसोलेशन बार्ड में है भर्ती।

 

इंदौर में पिछले 24 घंटो में सिर्फ 10 नए पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। वहीं पुरे प्रदेश कि बात करें तो कल के मुकाबले आज कम संख्या में नए मरीज़ मिले हैं। अब तक 137 लोगों कि मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ते जा रही है। अब तक कुल 2619 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं. तो वहीं 133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा जारी Lockdown 2.0 खत्म होने में बस 3दिन और बचे हैं।

Exit mobile version