भोपाल में आज भी ढ़ूंढते है सलमान खोई हुई चप्पल,कहा- हमारा मध्य प्रदेश से खास लगाव है

भोपाल में आज भी ढ़ूंढते है सलमान खोई हुई चप्पल,कहा- हमारा मध्य प्रदेश से खास लगाव है

सलमान खान और अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस हाल ही में भोपाल आए थे। बता दें कि भोपाल में आईफा अवार्ड की तारीखो के ऐलान के लिए आयोजित कार्यक्रम में सलमान खान की वहां से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया. इंदौर में जन्मे सलमान ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा, “यहां आकर मुझे लगता है कि मैं अपने घर के मैदान में बैठा हूं. बचपन में पिता के साथ जीप में बैठकर मुंबई से इंदौर आता था और कुछ माह यहां रहने के बाद वापस लौट जाता था. हमारी पैतृक संपत्ति इंदौर में है.”

चप्पल खोने के पीछे की कहानी

परिवार में काम करने वाले तेसू की चप्पल खोने और उसे ढूंढने के किस्से को सलमान खान ने सुनाया. उन्होंने कहा, “खेत में एक दिन तेसू की चप्पल खो गई. अरबाज और वह दोनों वहां खेल रहे थे, जब तेसू की चप्पल नहीं मिली तो दोनों ने मिलकर गेहूं के ढेर को एक स्थान से दूसरे और फिर वहां से अन्य स्थान पर रखा. तेसू की एक चप्पल तो मिल गई, मगर दूसरी नहीं मिली. अब तक तेसू की दूसरी चप्पल ना मिलना राज है, उसे अब भी खोज रहे हैं.”

 

 

Exit mobile version