हॉर्स ट्रेडिंग के बीच EOW कर सकती है ,इस पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्यवाही !

 भोपाल : हॉर्स ट्रेडिंग मामले के बाद सरकार ई टेंडर घोटाले की जांच को लेकर सतर्क हो गई है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि जल्द ही EOW  पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कार्यवाही कर सकती है! दरअसल जिस डबरा से नरोत्तम मिश्रा आते हैं ,उसी डबरा के 14 किसानों के बैंक अकाउंट में ई टेंडर घोटाले की राशि के ट्रांसफर होने का आरोप है। EOW इन 14 किसानों से लगातार पूछताछ कर रही है।मालूम हो कि इसी राशि से इन किसानों ने भोपाल के रतनपुर में करोड़ों की जमीन खरीदी थी।

क्या है मामला
इस जमीन को लेकर EOW ने पहले ही नरोत्तम मिश्रा के करीबी कहे जाने वाले मुकेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया था।
इस मामले में नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जब नरोत्तम मिश्रा जल संसाधन मंत्री थे  तो उनके ही कार्यकाल में इन टेंडरों की हेराफेरी हुई थी।
ऐसा आरोप है की,इन टेंडरों को कंपनियों को दिलाने के लिए मुकेश शर्मा ने करोड़ों की हेराफेरी की थी ,साल 2008 में जब मुकेश शर्मा के घर पर रेड पड़ी थी तब नरोत्तम मिश्रा का नाम सामने आया था। मुकेश शर्मा पर आरोप है कि उसने इन 14 किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर अवैध रूप से भोपाल के रतनपुर में जमीन खरीदी। आपको बता दें कि मुकेश शर्मा के नाम पर 21 रेजिस्टरी दर्ज है।

 

Exit mobile version