ग्वालियर: बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी, मंत्रियों की भी नहीं सुनते

ग्वालियर: बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी, मंत्रियों की भी नहीं सुनते

 

 मध्यप्रदेश में ऊर्जा विभाग की अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी नजर आई है. गर्मी इस वक्त अब अपने चरम पर है ऐसे में कई जगहों पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार की है पर अधिकारी कर्मचारी किसी की भी नहीं सुनते हैं.

आम लोग तो क्या, वे मंत्रियों को भी झूठी जानकारी देकर निश्चिंत बैठ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है जब कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ही झूठी सूचना दे दी। मंत्री खुद निरीक्षण के लिए पहुंचे तो अधिकारियों की पोल खुल गई। इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को जमकर डांट लगाई।

ग्वालियर के मुरार में बुधवार की रात सात नंबर चौराहा, सीपी कॉलोनी और आसपास के इलाकों में 4 से 5 घंटे बिजली गायब रही। लोग रात भर बिजली विभाग के दफ्तर व अफसरों को फोन लगाते रहे, लोग परेशान होते रहे पर किसी ने नहीं सुनी। आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे थे और ऊर्जा मंत्री से भी हालात ठीक करने की गुहार लगा रहे थे।

जिसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रोशनीघर भी पहुंचे। यहां बैठक में अफसरों को हिदायत दी कि गर्मी चरम पर है, ऐसे में बिजली की आपूर्ति प्रभावित न हो

 

Exit mobile version