सभी खबरें
वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से वन क्षेत्र में कराया गया अतिक्रमण और अवैध कटाई
वन मण्डल अब्दुल्लागंज जिला रायसेन के अंतर्गत आने वाली बम्होरी रेंज की बिट केशली, पौड़ी, बजनी,मनकचोक, शियलबड़ा में लगभग 15 से 20 है | वन भूमि पर लगे किमती अचार और अन्य पेड़ो को अबैध तरीके से काट कर वन भूमि पर खेत बना दिए गए हैं |
सूत्रों के अनुसार वन अमले द्वारा कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता करते हुए 150 ठुत प्राप्त कर मामले में लीपापोती करते हुए आरोपी व उक्त क्षेत्र के वनपाल राम विलाश लोधी जिसकी देख-रेख में वनों का विनाश किया गया है | उसे विभाग द्वारा बचने का प्रयाश जारी है वहीं, मामले के संबंध में संबंधी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं |