सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
इंटरनेट सेवा की गई बंद
श्रीनगर / गरिमा श्रीवास्तव:- श्रीनगर(Srinagar) में इस वक्त आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ रात 3:00 बजे से शुरू हुई है. इलाके में मोबाइल से कॉल और इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.
कश्मीर जोन पुलिस(Kashmir Zone Police) ने ट्वीट कर इस मुठभेड़ की जानकारी दी है. ट्वीट में कहा कि श्रीनगर के कानेमजार नवाकदल इलाके में एनकाउंटर शुरू हुआ है. जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ सब अपना काम कर रहे हैं आगे की जानकारी दी जाएगी.
आपको बता दें कि एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब रात देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस को यह बात पता चली कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना के जवानों ने कई घरों को घेर लिया जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. तभी से यह एनकाउंटर लगातार जारी है. आपको बता दें कि बीते दिनों की हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी ताहिर अहमद भट मारा गया…..