"शिव राज" में किसानों के साथ बिजली विभाग कर रही अत्याचार
“शिव राज” में किसानों के साथ बिजली विभाग कर रही अत्याचार
सीहोर/गरिमा श्रीवास्तव:- सीहोर जिले में बिजली विभाग की मनमानी सामने आई है. अपने आपको किसानपुत्र बताने वाले शिवराज के गृह जिले सीहोर में अनाप शनाप बिजली बिल आने की वजह से किसानों ने बिल नहीं भरे तो उनके ट्रेक्टर एवं मोटर साईकिल की कुर्की की गई ।
इस कुर्की से किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि जो बिजली विभाग की तरफ से बिल आई है वह पूरी तरह से गलत हैं…
मध्यप्रदेश में सभी नेता राजनीति करने में व्यस्त हैं, कांग्रेस बिजली के आए दिन बढ़ते बिल को लेकर लगातार सरकार को घेरे में ले रही है पर फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.. बिजली की बिल उसी तरह से आ रही है. जब किसानों ने इसे लेकर आवाज उठाई तो उनके ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की कुर्की कर दी गई
एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह किसानों का खास ख्याल रख रहे हैं., दूसरी तरफ किसानों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार सामने आ रहा है..